How to purchase best 5g smartphone 2018-2019
Posted Date : To December 06, 2018
नमस्कार दोस्तों, आज हम How to purchase best 5g smartphone 2018-2019 स्मार्ट फोन कैसे खरीदें, उसके बारे में बात करने जा रहे हैं। स्मार्टफोन किसे अच्छा नहीं लगता सभी चाहते हैं कि उसके पास बेहतरीन स्मार्टफोन हो। 2018 में स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने फोन में बहुत ही बदलाव लेकर आए हैं। दोस्तों स्मार्टफोन कंपनियों को भी पता है कि लोगों को आज के टाइम में क्या चाहिए वह भी अपने फोन के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। फिर भी दोस्तों यह नहीं कि आप आंख बंद करके स्मार्टफोन खरीद लो। कंपनियां अपनी एक फोन दिखाने के लिए बहुत ही मेहनत करती हैं एडवर्टाइजमेंट चलाती हैं, सोशल मीडिया पर ऐड चलाते हैं एक्ट्रेस को ऐड करवाते हैं मतलब बहुत ही खर्चा करते हैं l दोस्तों मेरा कहने का मतलब यह है कि आप कोई सा ऐड देखकर या किसी के कहने पर आप कोई सा भी फोन मत खरीद लो आप खुद जांच परको देखो फिर आप स्मार्टफोन खरीदो। आज मैं आप लोगों को इसी के बारे में बताने जा रहा हूं कि How to purchase best 5g smartphone 2018-2019 एक स्मार्टफोन कैसे खरीदना चाहिए कैसे उस पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए।
आपको दोस्तों 6 बातों को याद हमेशा रखना चाहिए स्मार्टफोन खरीदते वक्त। सबसे पहला
जी हां दोस्तों बजट सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है मैं इसमें किसी को छोटा या नीचा दिखाना नहीं चाहता हूं आप बहुत ही पैसे वाले हो सकते हैं बट जब हम कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो अपना बजट जरूर एक बार देखते हैं, इसलिए मैंने बोला दोस्तों की सबसे पहले बजट जरूरी है। क्योंकि दोस्तों अगर मान लो कि मेरे को 15000 का एक स्मार्टफोन पसंद आया पर मेरे पास बैलेंस ₹13000 है या ₹12000 है तो मैं 15000 का स्मार्टफोन नहीं खरीद सकता इसीलिए दोस्तों बजट जरूरी होता है कोई भी चीज के लिए। बजट सुनिश्चित करने के बाद में l
सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट इसीलिए बोल रहा हूं कि आप बिना लुक के कोई भी चीज नहीं खरीदते होंगे। इसीलिए लुक जरूरी होता है। 2018 में जब से नोच डिस्पले आया हुआ है लगभग सारी कंपनियों ने ही नोच डिस्पले बना लिए तो दोस्तों आप यह सुनिश्चित करो कि आप को नोच डिस्पले चाहिए या नार्मल डिस्पले चाहिए, आपको फोन कैसा चाहिए बड़ा चाहिए छोटा चाहिए।मेटल बॉडी चाहिए या प्लास्टिक बॉडी चाहिए, लाइटवेट चाहिए या हैवीवेट चाहिए। स्लिम फोन चाहिए या एवरेज होना चाहिए।आप यह सारी बातें सुनिश्चित कर लें।
बिना स्मार्टफोन कुछ नहीं है और आज के टाइम में कैमरा इतना ज्यादा इंपॉर्टेंट हो चुका है कि कैमरा मतलब एक तरफ से स्मार्टफोन का लाइफ लाइन है। सभी सेल्फी लेना पसंद करते हैं इसके लिए अच्छी क्वालिटी के कैमरा मतलब मेगापिक्सल जितना ज्यादा हो जितना अच्छा कैमरा हो उतना ही अच्छा क्लियर फोटो आती है, तो दोस्तों आपको कैमरा पर भी विशेष ध्यान देना है कि उसका फ्रंट कैमरा कितना है उसका बैक कैमरा कितना है और दोस्तों आजकल तो पता नहीं 3-3 कैमरे वाले भी फोन आने लगे 5-5 कैमरे वाले फोन आने वाले हैं तो दोस्तों यह नहीं कि 5 कैमरा है 3 कैमरा है तो वहीं फोन अच्छा है l दो कैमरे वाले फोन भी अच्छे होते हैं तो आप अपने कैमरे को भी देखें कि कैसा कैमरे आपको चाहिए।
जी हां दोस्तों यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज है जितना ज्यादा मतलब प्रोसेसर जितना हाई क्वालिटी का रहेगा जितना अपग्रेड रहेगा उतना ही अच्छा आपका फोन फास्ट चलेगा और रैम जितना ज्यादा रहता है वह उतना ही स्मूथ चलता है, हैंग कम होगा l रैम और रोम कितना है यह सारा चीज आपको ध्यान देना चाहिए, स्मार्टफोन खरीदते वक्त।
आपको यह जरूर देखना चाहिए कि यह कौन सा वर्जन का एंड्रॉयड इस फोन में मतलब फोन को खरीद रहे हो उसमें कौन सा वर्जन का एंड्रॉयड यूज़ किया गया है, कहीं यह एंड्रॉयड वर्जन पुराना तो नहीं, क्योंकि दोस्तों गूगल की एक सर्वे के मुताबिक आज भी लोग 2 साल पुराने एंड्रॉयड वर्जन को इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहे हैं। तो दोस्तों आपको इस चीज को ध्यान देना है कि आपको एंड्रॉयड वर्जन कौन सा मिल रहा है लेटेस्ट मिल रहा है या नहीं,इसका अपग्रेड कब तक मिलेगा यह सारा चीज आपको ध्यान देना है।
जी हां दोस्तों आप जितना हाई पावर वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करोगे उसकी बैटरी बैकअप भी ज्यादा होना चाहिए, जी हां आपको यह ध्यान देना चाहिए उसमें कितने एमएच का बैटरी आपको मिल रहा है, जितना एमएस ज्यादा होगा उतना ही बैकअप आपको ज्यादा मिलेगा, आप उतना ही देर स्मार्टफोन को यूज कर सकते हैं तो बैटरी कितने एमएच का मिल रहा है यह जरूर ध्यान दें। आई होप दोस्तों की मेरी यह इंफॉर्मेशन आप लोगों को अच्छी लगी होगी ।